gariyaa meaning in hindi

गरिया

  • स्रोत - देशज

गरिया के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एकार का पेड़

    विशेष
    . विशेषयह मध्यप्रदेश, मध्यभारत, बरार और मद्रास में होता है । यह पेड़ साधारण ऊँचाई का होता है और शिशिर ऋतु मे इसकी पत्तियाँ झड़ जाती हैं । इसकी लकड़ी दृढ़, कठिन सुंदर, चमकीली और साफ होती है और प्रति घनफुट पचीस तीस सेर तक भारी होती है । इससे गाड़ी, तस्वीरों के चौखटे, खेती के समान तथा मेज, कुरसी आदि बहुत सी चीजें बनाई जाती हैं । यह पानी में बहुत दिनों तक बनी रहती है और इसपर नक्काशी अच्छी होती है । हिंदुस्तान से यह लकड़ी विलायत को बहुत जाती है और वहाँ आलमारी, कुरसी, मेज, ब्रुश का दस्ता आदि बनाने के काम में आती हैं । इसे बहुरूपी भी कहते हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा