गर्जन

गर्जन के अर्थ :

गर्जन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a roar, bellowing
  • thunderous sound
  • a loud rebuke

गर्जन के हिंदी अर्थ

गरजन

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोर शब्द करने की क्रिया
  • गरजने की क्रिया; गरजना
  • भीषण ध्वनि , गरजना , गरज , गभीर नाद
  • किसी भयंकर जन्तु का घोर शब्द
  • घोर ध्वनि करने या होने की क्रिया या भाव
  • शोर , आवाज , कोलाहल [को॰]
  • बादलों की गड़गड़ाहट
  • क्रोध , आवेश [को॰]
  • गुस्सा
  • गरजने की क्रिया या भाव
  • संग्राम , रण , युद्ध (को॰)
  • युद्ध
  • तिरस्कार , झिड़की , भर्त्सना [को॰]
  • फटकार; भर्त्सना
  • किसी भयंकर जन्तु का घोर शब्द

    उदाहरण
    . शेर का गर्जन सुनकर लोग इधर-उधर भागने लगे ।

  • घोर शब्द करने की क्रिया
  • भयभीत करने के लिए जोर से किया जाने वाला शब्द

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शाल की जाति का एक पेड़

    विशेष
    . इसके जंगल के जंगल हिंदुस्तान में ट्रावंकोर, मलाबार, कनारा, कोंकन, चटगाँव, बरमा, अंडमान आदि में पाए जाते हैं । इसके पेड़ पीले रंग के, सीधे और सौ सवा सौ हाथ ऊँचे होते हैं और इलकी डालियाँ बहुत दूर तक नहीं फैलतीं । इनके कई भैद हैं, जिनमें से कुछ सदाबहार भी होते हैं । इस पेड़ से एक प्रकार का निर्यास निकलता है जो कभी कभी इतना पतला होता है कि वह अलसी के तेल की तरह रँगाई के काम में लाया जाता है । बरमा में दो प्रकार के गर्जन होते हैं । एक तेलिया गर्जन जिसका निर्यास लाल रंग का होता है, और दूसरा स���ेद गर्जन जिसका निर्यास सफेद रंग का होता है । इन दोनों के निर्यास पतले और अच्छे होते हैं । तेल निकालने की विधि यह है कि नवंबर से मई तक इसके पेड़ की जड़ में दो तीन गहरे चौकोर गड्ढे खोद दिए जाते हैं । फिर उनके किनारे किनारे आग जलाई जाती है, जिससे तेल सिमट सिमटकर गड्ढे में इकट्ठा होता जाता है और तिसरे चौथे दिन गड्ढा भर जाता है । जो तेल मिटटी पर बहकर जम जाता है, उसे खुरचकर पत्तियों में लपेट लेते और जंगलों में मोम*- बत्ती की तरह जलाते हैं । आसाम और बरमा का होलंग नामक सदाबहार वृक्ष भी इसी जाति का है, जिसका निर्यास बिरोजे की तरह का और सफेद होता है । इस जाति के कुछ वृक्षों का निर्यास अधिक गाढ़ा होता है और राल की तरह जलाने के काम में आता है । यह वृक्ष बीजों से उगता है और इसके फल तथा बीज शाल के फलों और बीचों की तरह होते हैं । इसकी लकड़ी बहुत मजबूत और प्रति घन फुट २५*-३० सेर भारी होती है और नाव तथा घर बनाने के काम में आती है ।

  • घोर ध्वनि या भीषण शब्द करने या होने की क्रिया या भाव, गरज, पद-गर्जन-तर्जन क्रोध में आकर जोर-जोर से बोलना और डाँटना डपटना
  • शाल की जाति का एक प्रकार का वृक्ष

गर्जन के गढ़वाली अर्थ

गरजण, गर्जण

क्रिया

  • बादलों का गरजना; गुस्से में ऊँची आवाज में बोलना

verb

  • to thunder, to roar, to bellow; to speak with rage in loud; voice.

गर्जन के ब्रज अर्थ

गरजन

स्त्रीलिंग

  • बादलों का शोर , गर्जन

    उदाहरण
    . ज्यों गरजनि जलधर की सुनिक । . ज्यों गरजनि जलधर की सुनिक ।

गर्जन के मगही अर्थ

गरजन

अरबी ; संज्ञा

  • (गर्जन) दे. 'गरज'

गर्जन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सिंहनाद

Noun

  • roar.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा