गरजी

गरजी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

गरजी के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गरजमंद, गरजवाला, मतलब रखनेवाला
  • चाहनेवाला, इच्छा करने- वला, गाहक

    उदाहरण
    . ब्रजराज कुमार बिना सुनु भृंग अनंग भलौ जिय को गरजी ।

गरजी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • चिल्लाकर बोलने की क्रिया

गरजी के अवधी अर्थ

विशेषण

  • गर्जवाला; जिसे आवश्यकता हो

गरजी के ब्रज अर्थ

गर्जी

विशेषण

  • मतलबी , स्वार्थी

    उदाहरण
    . कर जोरि दोऊ गरजू ह कहीं । . कर जोरि दोऊ गरजू ह कहीं ।

  • जरूरतमंद

    उदाहरण
    . रजी को गरजी निवाज को गरीबन को । . रजी को गरजी निवाज को गरीबन को ।

  • इच्छुक , अभिलाषी

गरजी के मगही अर्थ

  • इच्छुक, जिसको जरूरत या गरज हो, चाहने वाला, जरूरत वाला

गरजी के मालवी अर्थ

विशेषण

  • गरजमन्द।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा