garmaanaa meaning in english

गरमाना

गरमाना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गरमाना के अँग्रेज़ी अर्थ

Intransitive verb

  • to warm up
  • to be excited, to fly into a rage

Transitive verb

  • see गरमाना

गरमाना के हिंदी अर्थ

गर्माना

अकर्मक क्रिया

  • गरम पड़ना , उष्ण होना

    उदाहरण
    . अभी तो काँपते थे, ओढ़ने से जरा गरमाए हैं।

  • उमंग पर आना , मस्ताना , मद में भरना

    उदाहरण
    . घोड़ी गरमाई है।

  • आवेश में आना क्रोध करना , नाराज होना , आगबबूला होना , झल्लाना

    उदाहरण
    . तुम तो जरा सी बात में गरमा जाते हो।

  • कुछ देर लगातार दौड़ने या परिश्रम करने पर घोड़े आदि पशुओं का तेजी पर आना

    विशेष
    . कभी कभी जब घोड़े अधिक गरमा जाते हैं, तब वश में नहीं रहते ।

  • उत्तेजना से भर जाना
  • क्रोध से भर जाना
  • गरम या उष्ण होना
  • आवेश में आना; क्रुद्ध होना
  • मस्त होना; उल्लसित होना

सकर्मक क्रिया

  • गरम करना, तपाना, औटाना

    विशेष
    . दूध गरमाना, चूल्हा गरमाना, पानी गरमाना आदि।

  • ऐसा काम करना या ऐसी स्थिति उत्पन्न करना जिससे किसी में कुछ गरमी जैसे कि आवेश, उत्तेजना, उत्साह, तीव्रता, प्रसन्नता आदि उत्पन्न हो

    उदाहरण
    . उसने तीखी बात कहकर टैक्सी वाले को गरमा दिया।

  • किसी वस्तु के तापमान को बढ़ाना या गरम करना
  • कोई चीज आग पर रखकर उसे साधारण या हलका गरम करना, जैसे-पीने के लिए दूध या खाने के लिए ठंडी रोटी गरमाना
  • साधारण उष्णता या ताप से युक्त करना, जैसे-आग तापकर या धूप सेंककर हाथ-पैर गरमाना, रजाई ओढ़कर शरीर गरमाना

गरमाना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा