garmaanaa meaning in english
गरमाना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to warm up
- to be excited, to fly into a rage
Transitive verb
- see गरमाना
गरमाना के हिंदी अर्थ
गर्माना
अकर्मक क्रिया
-
गरम पड़ना , उष्ण होना
उदाहरण
. अभी तो काँपते थे, ओढ़ने से जरा गरमाए हैं। -
उमंग पर आना , मस्ताना , मद में भरना
उदाहरण
. घोड़ी गरमाई है। -
आवेश में आना क्रोध करना , नाराज होना , आगबबूला होना , झल्लाना
उदाहरण
. तुम तो जरा सी बात में गरमा जाते हो। -
कुछ देर लगातार दौड़ने या परिश्रम करने पर घोड़े आदि पशुओं का तेजी पर आना
विशेष
. कभी कभी जब घोड़े अधिक गरमा जाते हैं, तब वश में नहीं रहते । - उत्तेजना से भर जाना
- क्रोध से भर जाना
- गरम या उष्ण होना
- आवेश में आना; क्रुद्ध होना
- मस्त होना; उल्लसित होना
सकर्मक क्रिया
-
गरम करना, तपाना, औटाना
विशेष
. दूध गरमाना, चूल्हा गरमाना, पानी गरमाना आदि। -
ऐसा काम करना या ऐसी स्थिति उत्पन्न करना जिससे किसी में कुछ गरमी जैसे कि आवेश, उत्तेजना, उत्साह, तीव्रता, प्रसन्नता आदि उत्पन्न हो
उदाहरण
. उसने तीखी बात कहकर टैक्सी वाले को गरमा दिया। - किसी वस्तु के तापमान को बढ़ाना या गरम करना
- कोई चीज आग पर रखकर उसे साधारण या हलका गरम करना, जैसे-पीने के लिए दूध या खाने के लिए ठंडी रोटी गरमाना
- साधारण उष्णता या ताप से युक्त करना, जैसे-आग तापकर या धूप सेंककर हाथ-पैर गरमाना, रजाई ओढ़कर शरीर गरमाना
गरमाना से संबंधित मुहावरे
गरमाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा