गर्मी

गर्मी के अर्थ : हिंदी , गढ़वाली , मालवी

गर्मी के गढ़वाली अर्थ

  • जो गरम हो, ग्रीष्म-ऋतु, ताप; गरमी; गुस्सा, जलन
  • heat, hot weather; veneral disease; jealousy.

गर्मी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • उष्ण या गर्म होने की अवस्था या भाव

    उदाहरण
    . ग्रीष्मकाल में गर्मी बढ़ जाती है ।

  • वह मौसम या समय जब कड़ी धूप होती है

    उदाहरण
    . गर्मी में प्यास अधिक लगती है ।

  • एक प्रकार का रोग जिसमें शरीर में जलन महसूस होती है और कभी-कभी शरीर पर दाने भी निकल जाते हैं
  • वह प्राकृतिक, विद्युत या अग्नि से उत्पन्न होने वाली शक्ति जिसके प्रभाव से चीज़ें गर्म होकर पिघलने या भाप के रूप में हो जाती हैं और जिसका अनुभव गर्मी या जलन के रूप में होता है
  • शिश्न पर घाव पड़ जाने का रोग
  • आवेशित होने की अवस्था या भाव या चित्त की प्रबल वृत्ति

गर्मी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गर्मी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्मी का मौसम, उष्णता, गर्म।

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा