गरमी

गरमी के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गरमी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • heat, warmth
  • summer
  • passion
  • anger, violence
  • ardour
  • syphilis

गरमी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • उष्णता, ताप, जलन, जैसे,— आग की गरमी, क्रि॰ प्र॰—करना, —पड़ना, —होना
  • तेजी, उग्रता, प्रचंडता
  • आवेश, क्रोध, गुस्सा, जैसे,—पहले तो बड़ी गरमी दिखाते थे; अब सामने क्यों नहीं आते
  • उमंग, जोश
  • ग्रीष्म ऋतु, कड़ी धूप के दिन, (साधारणतः फागुन से जेठ तक गरमी के महीने समझे जाते हैं, ) क्रि॰ प्र॰आना, —जाना
  • हाथी घोड़ों का एक रोग जिसमें उन्हें पेशाब के साथ खून गिरता है
  • एक रोग जो प्रायः दुष्ट मैथुन से उत्पन्न होता है और छूत का रोग माना जाता है, आतशक, उपदंश

गरमी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गरमी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्मी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लडाई, झगड़ा

गरमी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्म होने का भाव; सूजाक आदि की बीमारी

गरमी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गर्मी

गरमी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • उष्णता

गरमी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उष्मा, गरम वस्तुओं या दवाओं के प्रयोग से या भूखे प्यासे काम करते रहने के कारण शरीर पर असामान्य प्रभाव, एक यौन रोग, क्रोध

गरमी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • ताप , उष्णता

    उदाहरण
    . ग्रीषम की क्यों गनै गरमी।

  • फिरंग रोग , आतशक , सिफलिस बो० २६/

    उदाहरण
    . बहुनायक ते गरमी होई ।

गरमी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • गर्म होने का भाव, ताप; ग्रीष्म काल, तेज धूप का समय, धूपकाल; धूप, आँच आदि की उष्णता; एक यौन रोग, गर्मी-सुजाक, जोश, उमंग; गुस्सा

गरमी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • ताप; उष्णता; उत्तेजना

  • कफरोग

Noun

  • heat, warmth; excitement.

  • catarrh, cold.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा