गर्रा

गर्रा के अर्थ :

गर्रा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • लाख के रंग का, लाही
  • लाख के रंग जैसा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • लाखी रंग
  • घोड़े का एक रंग जिसमें लाही बालों के साथ कुछ सफेद बाल मिले होते हैं
  • इस रंग का घोड़ा

    उदाहरण
    . ताजी सुरखी चीनिया लक्खी गर्रा बाज । कुल्ला मुसकी तोलिया केहरि मगसी साज ।

  • लाखी रंग
  • लाखी रंग का घोड़ा
  • लाखी रंग का कबूतर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बहते हुए पानी का थपेड़ा

    उदाहरण
    . भेढ़ा भँवर उछालन चकरा समेट माला । बैड़ा गंभीर तख्ता कट्ठे पछार गर्रा । नजीर (शब्द॰) । २

  • गर्दन पर मारा जानेवाला थपेड़ा, रद्दा
  • बहावलपुर वा भावलपुर में प्रयुक्त (जो अब पाकिस्तान में है) सतलज नदी का नाम

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गराड़ी

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अभिमान, घमंड़
  • घुमाव, ऐंठन, मरोड़, क्रि॰ प्र॰—करना, —देना

गर्रा के बुंदेली अर्थ

विशेषण

  • देखिए : 'गरयार'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा