गत

गत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गत के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • दुर्दशा, बुरी हालत. 2. ढँग
  • बीता हुआ पिछला. 2. मृत

गत के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • past, gone
  • dead
  • devoid of
  • pertaining to, in respect of
  • condition, plight
  • appearance
  • a musical time or measure
  • an air, a tune

गत के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • गया हुआ, बीता हुआ

    विशेष
    . समस्त पद के आदि में यह शब्द 'गया हुआ', 'रहित' 'शून्य' का अर्थ देता है और अंत में प्राप्त, 'आया हुआ', 'पहुँचा हुआ' का अर्थ देता है। जैसे—गतप्राण, गतायु, तथा कंठगत, कुक्षिगत। उदाहरण—अंजालिगत सुभ सुमन जिभि सम सुंगंध कर दोउ।—तुलसी (शब्द॰)।

    उदाहरण
    . गत मास, गत दिन, गत वर्ष।

  • मरा हुआ, मृत
  • रहित, हीन, ख़ाली

    उदाहरण
    . सरिता सर निर्मल जल सोहा। संत हृदय जस गत मद मोहा।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवस्था, दशा, हालत
  • रूप, रंग, वेश, आकृति
  • काम में लाना, सुगति, उपयोग

    उदाहरण
    . ये आम रखे हुए हैं, इनकी गत कर डालो।

  • दुर्गति, दुर्दशा, नाश

    उदाहरण
    . तुमने तो इस किताब की गत कर डाली।

  • मृतक का क्रिया कर्म
  • संगीत में बाजों के कुछ बोलों का क्रमबद्ध मिलाना

    उदाहरण
    . सितार पर भैरवी की गत बजा रहे थे।

  • नृत्य में शरीर का विशेष संचालन और मुद्रा, नाचने का ठाठ

    उदाहरण
    . मोर की गत, थाली की गत, झुरमुट की गत।

गत के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गत से संबंधित मुहावरे

गत के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • बीता हुआ, अवस्था दशा, धीरे-धीरे

गत के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा

  • गति
  • दाह-कर्म, क्रिया-कर्म, गत-पत

विशेषण

  • दशा

गत के गढ़वाली अर्थ

गति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दाह-संस्कार, शव जलाने का काम, मृतक का अन्तिम संस्कार, क्रिया-कर्म
  • दुर्दशा, अवस्था

Noun, Feminine

  • cremation last rites of the dead, funeral rites
  • condition, situation

गत के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गति
  • दुर्गति, दशा, दुर्दशा
  • गया हुआ, बीता हुआ, समाप्त

गत के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दशा, अवस्था
  • रूप-रंग, वेशभूषा, बनाव-सिंगार
  • सुगति, सद्गति
  • दुर्दशा, बाजों के सुर का तालमेल
  • नाचने में अंग संचालन की मुद्रा

गत के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • व्यतीत
  • बीता हुआ
  • पहले का, अंतिम

विशेषण

  • वर्तमान में
  • से संबंधित

    उदाहरण
    . हस्तगत, व्यक्तिगत।

Adjective

  • gone
  • past
  • last, previous

Adjective

  • present in..., pertaining to..., concemed only with....

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा