gaT-gaT meaning in english
गट-गट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine, Imitative
- sound of swallowing a liquid substance
Adverb
- same as गट
- quikly, all at once
गट-गट के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी तरल पदार्थ को कई बार करके निगलने या घूँट-घूँट पीने में गले से उत्पन्न होने वाला शब्द
क्रिया-विशेषण
-
गट-गट शब्द के सहित, धड़ाधड़, लगातार, जल्दी-जल्दी और तेज़ी के साथ
उदाहरण
. साहब बहादुर देखते-देखते सारी बोतल गट-गट करके ख़ाली कर गए।
गट-गट के अवधी अर्थ
गट्ट-गट्ट, गट्ट-गट्ट
क्रिया-विशेषण
- बड़े-बड़े कौर करके जल्दी-जल्दी (खाना)
गट-गट के कन्नौजी अर्थ
गट्ट-गट्ट
क्रिया-विशेषण
- बड़े कौर करके जल्दी-जल्दी (खाना)
- गट-गट करके पी जाना
गट-गट के गढ़वाली अर्थ
गटागट
क्रिया-विशेषण
- गट-गट ध्वनि के साथ गटकना, निगलना, शीघ्रतापूर्वक, लगातार
Adverb
- fast, quickly, at once
गट-गट के बघेली अर्थ
गट्ट-गट्ट
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी पीने पर होने वाली गले की आवाज़ विशेष
गट-गट के बुंदेली अर्थ
गटगट
संज्ञा, पुल्लिंग
- निगलने या पानी आदि पीने में गले का शब्द, गट-गट का शब्द
गट-गट के मगही अर्थ
गटगट
संज्ञा
- निगलने या पीने में गले से निकला शब्द
गट-गट के मैथिली अर्थ
गटागट
क्रिया-विशेषण
- शोर के साथ जल्दी-जल्दी, हबर-हबर
Adverb
- (gulp) noisily
गट-गट के मालवी अर्थ
गट गट
क्रिया-विशेषण
- निगलना, मुँह में उतारना, गटकना, गटा-गट निकालना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा