gataar meaning in magahi

गतार

गतार के अर्थ :

गतार के मगही अर्थ

देशज ; संज्ञा

  • कलहा पालों में बैल के गले में नीचे वाली पट्टी, तरसइल

गतार के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैल के जूए में वे दोनों लकड़ियाँ जो उपरोंछी और तरौछी के बीच समनांतर लगी रहती है, इन लकड़ियों के इधर उधर बैल नाधे जाते हैं
  • वह रस्सी जो जूए में बैल नाधने पर बैलों के गले के नीचे से ले जाकर लगा दी जाती है, जिससे बैल जूए को सहसा छोड़ नहीं सकते
  • वह रस्सी जिससे बोझ बाँधा जात है, जून

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा