गठरी

गठरी के अर्थ :

गठरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े में बाँधा हुआ सामान, बोझ, पोटली,

    उदाहरण
    . उदा. गठरी मारना

  • किसी का धन छल करके हर लेना

गठरी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun

  • a bundle, package

गठरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • कपड़े में गाँठ लगाकर बाँधा हुआ सामान जो गोलाकार दिखाई पड़ता है

    उदाहरण
    . मुनिया ने गठरी से सत्तू निकाला ।

गठरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गठरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पोटरी, गॉठ

गठरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पोटली, बोझ

गठरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कपड़े में बँधा हुआ सामान. 2. बोझ. 3. संचित धन, बड़ी रकम

गठरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटा गळा, पोटली,

    उदाहरण
    . पुलिंग गठरा।

गठरी के ब्रज अर्थ

गठड़ी

स्त्रीलिंग

  • कपड़े में गाँठ लगाकर बाँधा हुआ सामान , पोटरी

    उदाहरण
    . नाहि लोन यहि गठरी माही ।

गठरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा