गट्टी

गट्टी के अर्थ :

गट्टी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मेल-मिलाप, मतैक्य; गांठ

गट्टी के हिंदी अर्थ

देशज, लश्करी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जहाज़ या नाव में उस खंभे के नीचे की चूल जिसमें पाल बँधी रहती है
  • नदी का किनारा

गट्टी से संबंधित मुहावरे

  • गट्टी करना

    किसी खंभे में बँधी हुई पाल को चूल के सहारे घुमाना

गट्टी के गढ़वाली अर्थ

  • गोली, हाथों से मलकर बनाई गयी गांजे की छोटी गोलाकार पिंडी

विशेषण

  • ठिगनी, ठिगने कद की, बौनी

  • a round lump, ball, a pill, a pallet of hemp.

Adjective

  • short statured.

गट्टी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गिट्टी, लकड़ी, पत्थर, धातु आदि के चौकोर टुकड़े, पत्थर के छोटे-छोटे टुकड़े, ताश की गड्डी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर पर या कहीं अन्यत्र गोल उभार, फोड़े के आस-पास का कड़ा क्षेत्र

गट्टी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गुट, मण्डल, वर्ग

Noun

  • group, company.

    उदाहरण
    . अपना गट्टी भरि पनबट्टी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा