gaunaa meaning in maithili
गौना के मैथिली अर्थ
- दे. गओना
गौना के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the ceremony of the bride's going to her husband's home after a post-marriage interval
गौना के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
विवाह के बाद एक रस्म जिसमें वर अपने ससुराल जाता है और कुछ रीति रस्म पूरी करके बधू को अपने साथ ले आता है , द्विरागमन , मुकलावा, वधू-प्रवेश
विशेष
. पूरब में 'गौने जाना' और 'गौने आना' आदि भी बोलते हैं।उदाहरण
. पिछले महीने उसका गौना था । . तुलसी जिनकी धूल परसि अहल्या तुरी गौतम सिधारे गृह गौनो सो लिवाइ कै ।
गौना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएगौना से संबंधित मुहावरे
गौना के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- द्विरागमन विवाह के बाद दूसरा रस्म ससुराल जाने का
गौना के कन्नौजी अर्थ
गौनो
संज्ञा, पुल्लिंग
- द्विरागमन, विवाह के कुछ काल बाद दुलहन का मायके से विदा होकर ससुराल जाना
गौना के ब्रज अर्थ
लौनवा
पुल्लिंग
-
विवाह के बाद की एक रीति जिसमें वर अपनी ससुराल से वधू को पहले-पहल अपने साथ घर लाता है , द्विरागमन
उदाहरण
. जा दिन तें गौनो भयो । . जा दिन तें गौनो भयो । . जा दिन तें गौनो भयो ।
गौना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- विवाह के बाद की एक रस्म जब बर वधु को अपने घर लाता है; द्विरागमन
अन्य भारतीय भाषाओं में गौना के समान शब्द
गुजराती अर्थ :
कन्याने वळाववी ते - કન્યાને વળાવવી તે
कन्याविदाय - કન્યાવિદાય
उर्दू अर्थ :
रुख़सती - رخصتی
कोंकणी अर्थ :
-
पंजाबी अर्थ :
मुकलावा - ਮੁਕਲਾਵਾ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा