गौनहारी

गौनहारी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

गौनहारी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की गाने वाली स्त्रियाँ जो कई एक साथ मिलकर ढोलक या शहनाई आदि पर गाती हैं, इनकी कोई विशेष जाति नहीं होती, प्रायः घर से निकली हुई छोटी जाति की स्त्रियाँ ही आकर इसमें शामिल हो जाती हैं और गाने-बजाने तथा कसब कमाने लगती हैं

    उदाहरण
    . गौनहारिन का गाना श्रोताओं को लुभा रहा था।

गौनहारी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गायिका वह स्त्री जिसका गाने का व्यवसाय हो, कोठेवाली

गौनहारी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • गओना कराए आनलि पुतोहु

Noun

  • bride brought formally from her father's home.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा