गवाही

गवाही के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

गवाही के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी घटना के विषय में किसी ऐसे मनुष्य का कथन जिसने वह घटना देखी हो या जो उसके विषय में जानता हो, साक्षी का प्रमाण, साक्ष्य, गवाही देने का काम

    उदाहरण
    . आज-कल लोग पैसे के लिए झूठी गवाही भी देने लगे हैं ।

गवाही के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गवाही के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

गवाही से संबंधित मुहावरे

  • गवाही करना

    किसी दस्तावेज़ पर साक्षी के रूप में हस्ताक्षर करना

  • गवाही देना

    किसी साक्षी का किसी घटना के विषय में अपना वक्तव्य लिखवाना

गवाही के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • evidence, testimony

गवाही के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रमाणित करने वाला व्यक्ति

गवाही के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गवाह होने या बनने का भाव, क्रिया आदि

गवाही के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गवाह की हैसियत से दिया जाने वाला बयान

गवाही के गढ़वाली अर्थ

  • साक्ष्य, किसी घटना की साक्षी देना
  • evidence, testimony.

गवाही के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • साक्षी का कथन, गवाह का ब्यान या प्रमाण

गवाही के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साक्ष्य

Noun

  • deposition.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा