गवेषणा

गवेषणा के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

गवेषणा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • खोज , अन्वेषण , तलाश , छानबीन

    विशेष
    . प्राचीन काल में अर्यों का सर्वस्व गो थी । जब गो हरी जाती थी या कोई चुरा ले जाता था, दब वे लोग उसे बड़े परिश्रम से ढूँढ़ते थे । वेदों सें पणि असुर के गो चुराने और इंद्र का अपनी कुतिया सरमा को उसे ढूँढने को भेजने की गाथा इसका उदाहरण है । इसी लिये यह शब्द, जिसका वास्तविक अर्थ गो की इच्छा है, खोज या तलाश के अर्थ में लिया जाता है ।

गवेषणा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गवेषणा के ब्रज अर्थ

गवेसना

स्त्रीलिंग

  • खोज , तलाश , अनुसंधान

गवेषणा के मैथिली अर्थ

  • अन्वेषण
  • शोध, अनुसन्धान
  • search, investigation.
  • research,

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा