गेंदा

गेंदा के अर्थ :

गेंदा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • दो ढाई हाथ ऊँचा एक पौधा जिसमें पीले रंग के फूल लगते हैं

    विशेष
    . इसमें लंबी पतली पत्तियाँ सींके के दोनों ओर पंक्तियों में लगती हैं । यह दो प्रकार का देखने में आता है, एक ज���गली या टिर्री जिसके फूल चार ही पाँच दल के होते हैं और बीच का केसरगुच्छ दिखाई पड़ता है और दूसरा हजारा जिसमें बहुत दल होते हैं । फूलों के रंगों में भी भिन्नता होती है, कोई हलके पीले रंग के होते हैं, कोई नारंगी रंग के होते हैं । एक लाल रंग का गेंदा भी होता है जिसकी डंठलें कालापन लिए लाल होती हैं और फूल भी उसी मखमली रंग के लगते हैं । गेंदे की सुखाई हुई पंखड़ियों को फिटकिरी के साथ पानी में उबालने से गंधकी रंग बनता है ।

  • एक प्रकार की आतिशबाजी जिसमें गेंदे के फूल की आकृति के गुल निकलते हैं
  • सोने या चाँदी का सुपारी के आकार का एक घुँघरूदार गहना जो जोशन या बाजू में घुंडी के स्थान पर होता है और नीचे लटकता रहता है

गेंदा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार का पीले नारंगी लाल रंग का फूल

गेंदा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पौधा और उसका फूल, जो प्रायः पीले रंग का होता है

गेंदा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेंदे का पौधा और फूल

Noun, Masculine

  • marigold plant & its flower.

गेंदा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीले सुगन्धित फूलों का पौधा

गेंदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • एक पौधा और उसका फूल विशेष, जो सामान्यतया पीले रंग का होता है

    उदाहरण
    . गुल बीसक गेंदे पचास लखे ।

गेंदा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'गेंद', चमड़ा, रबर, कपड़ा आदि का खेलने का गोला; एक सुगंधित पौधा; उस पौधे का पीला, लाल अथवा नारंगी रंग का सुंगधित फूल

गेंदा के मालवी अर्थ

संज्ञा

  • गेंदा या हजारे का फूल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा