घाम

घाम के अर्थ :

घाम के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पसीना, धूप, ताप

घाम के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • sunshine
  • heat of the sun

घाम के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप, सूर्य का ताप

    उदाहरण
    . घाम घरीक निवारिये कलित ललित अलिपुंज। जमुना तीर तमाल तरु निखति मालती कुंज।

  • कठिनाई, विपत्ति, संकट
  • पसीना

घाम के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घाम के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पसीना

घाम के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप

घाम के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप

    उदाहरण
    . घाम बदरिया को दुसमनु हइ, बइरी खटकइ दिन औ रात. (आ०)

घाम के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप, गरमी, धाम (4415, 6574)

घाम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप, सूर्य का ताप

Noun, Masculine

  • balze, glare, sunstroke, heat of the sun.

घाम के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धूप, सूर्य की ऊष्मा

घाम के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • धूप गरमी

घाम के ब्रज अर्थ

घामु, घम

पुल्लिंग

  • सूर्य का ताप , धूप

    उदाहरण
    . तीछन जुन्हाई भई ग्रीषम को घाम भयो ।

घाम के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • सूर्य की किरण; गर्मी; गर्मी के कारण शरीर से निकला पसीना; (घमना) अनुग्रह या कृपा का भाव; प्रसन्नता

घाम के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पसेना, स्वेद

Noun

  • sweat, perspiration.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा