घामा

घामा के अर्थ :

घामा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कष्ट, विपत्ति, संकट, मुहा०-(कहीं या किसी पर) घाम आना कठिनाई या संकट आना, घाम बचाना या बराना कष्टदायक बात से बचना +
  • सूर्य का ताप-युक्त प्रकाश, धूप, महा०-घाम खाना = (क) सरदी दूर करने के लिए धूप में रहना, (ख) धूप के अधिक या तीव्र प्रभाव में पड़ना, घाम लगना लू लगना

घामा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक चमकीला नीला वस्त्र जो प्रकाश पड़ने पर और अधिक चमकता है

घामा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'घाम'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा