ghaan meaning in garhwali
घान के गढ़वाली अर्थ
- आनाज की वह मात्रा जो एक बार मे कूटने/पीसने के लिए पर्याप्त हो
- a limited quantity of grain sufficient for one time pestling and grinding.
घान के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a lot
- quantity of oilseed, wheat, etc. ground or pressed in one lot
- things cooked or fried in one lot
घान के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी वस्तु की उतनी मात्रा जितनी एक बार में कड़ाही, कोल्हू, चक्की आदि में तलने, पेरने, पीसने आदि के लिए डाली जाय , जैसे,—पहले घान का तेल अच्छा नहीं होता
उदाहरण
. पीसने के लिए दो घानी गेहूँ और बचा है । - उतनी वस्तु जितनी एक बार चक्की में डालकर पीसी जाय
- उतनी वस्तु जितनी एक बार में पकाई या भूनी जाय , जैसे,—दो घान पूरियाँ निकालकर अलग रख दो
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
प्रहार, चोट, आघात
उदाहरण
. मंद मंद उर पै अनंद ही के आँसुन की, बरसैं सुबूं दैं मुकतान ही के दाने सी । कहै पद्माकर प्रपंची पचबानन न, कानन की भान पै परी त्यों घोर घाने सी । - हथौड़ा
घान के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघान से संबंधित मुहावरे
घान के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बारी बारी, जितनी वस्तु एक बार कोल्हू /चक्की में डाली जाती है अथवा पकाई जाती है
घान के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
(नाज,तिल आदि का) वह भाग जो एक बार में भूना या पेला जा सके
उदाहरण
. यक घान, दुइ घान
घान के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अनाज, तिल आदि का वह भाग जो एक बार में भूना या पेरा जा सके
घान के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशुओं के गले में बाँधने वाले धुंघरू, घंटा
घान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- उतनी मात्रा जो कढ़ाई में एक बार में तली या भूनी या पकायी जा सके या पीसी जा सके
घान के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- उतनी वस्तु जितनी एक बार में पकाई या भूनी जाय
घान के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा