घानी

घानी के अर्थ :

घानी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेल के बदले दिया गया तिलहन

घानी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • उतनी वस्तु जितनी एक बार में चक्की में डालकर पीसी या कोल्हू में डालकर पेरी जा सके, वि॰ दे॰ 'पेकी डारे सुभट घालि घनी, —तुलसी (शब्द॰), (ख) सुकृत सुमन तिल मोद बास बिधि जतन यंत्र भरि घानी, —तुलसी (शब्द॰), क्रि॰ प्र॰—उतरना, —उतारना, —डालना, —पड़ना
  • ढेर, समूह
  • गन्ने कि मशीन, तेल पेलने कि मशीन
  • वह स्थान जहाँ कोई काम करने के लिए एक-एक करके घान डाले जाते हों।

घानी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ढेर समूह, अनाज

घानी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कोल्हू में पेलने के लिए उतना तिल, सरसों आदि जितना एक बार में पेला जा सके

घानी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तेल पेरने वाले कोल्हू में एक बार में पेरने के लिए डाली जाने वाली सरसों आदि की मात्रा

घानी के कुमाउँनी अर्थ

घानि

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पशुओं के गले में बाँधने की घंटी, बड़ा धुंघुरू

घानी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • अन्न को पीसने, पेरने, भूँजने का एक भाग

घानी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तिलहन की उतनी मात्रा जो कोल्हू में एक बार में पेरी जा सके

घानी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अनाज की वह मात्रा जो एक बार में कोल्हू या कड़ाही में पेरी अथवा पूँजी जाती है;

    उदाहरण
    . दूघानी तेल पेरवाल आव।

Noun, Feminine

  • quantity of grain for crushing or frying in oil crusher or frying pan.

घानी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कोल्हू, चक्की, ओखल में पेरने या कूटने-पीसने के लिए एक बार में दी जाने वाली मात्रा; तेल पेरने का कोल्हू, तेल घानी; झींक; चूड़ा कूटने के लिए खपड़ी में गर्म करने के लिए डाली गई धान की मात्रा; भड़भूजे की भांड़ में एक बार में दिया जाने बाला अनाज

घानी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पेरबा/भुजबामे एक बेरमे लगएबाक मात्रा

Noun

  • batch, measure of grains thrown at a time in the course of crushing/parching.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा