घात

घात के अर्थ :

घात के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चोट, प्रहार
  • शत, घाओ
  • वध, हत्या
  • छिपिके आक्रमणक तैआरी

Noun

  • blow, stroke.
  • wound, injury.
  • murder, slaying.
  • ambush

घात के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ambush, ambuscade
  • killing
  • slaughter
  • stroke
  • power degree

घात के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रहार, चोट, मार, धक्का, जरब

    उदाहरण
    . कपीश कूद्यो बात घात बारिधि हिलोरि कै । . चुकै न घात मार मुठ भेरी ।

  • वध, हत्या
  • अहित, बुराई

    उदाहरण
    . हित की कहौ न, कहौ अंत समय घात की ।

  • (गणित में) गुणनफल
  • (ज्योतिष में) प्रवेश, संक्रांति
  • बाण, तीर, इषु

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अभिप्राय सिद्ध करने का उपयुक्त स्थान और अवसर, कोई कार्य करने के लिये अनुकुल स्थिति, दाँव, सुयोग

    उदाहरण
    . आप अपनी घात निरखत खेल जम्यो बनाइ ।

  • किसी पर आक्रमण करने या किसी के विरुद्ध और कोई कार्य करने के लिये अनुकूल अवसर की खोज, किसी कार्य सिद्धि के लिये उपयुक्त अवसर की प्रतीक्षा, ताक, जैसे,—शेर या बिल्ली का शिकार की घात में रहना
  • दाँवपेच, चाल, छल, चालबाजी, कपट युक्ति

    उदाहरण
    . मोसों कहति श्याम हैं कैसे ऐसी मिलई घातैं ।

  • रंग ढंग, तौर तरीका, ढब, धज

घात के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घात के अवधी अर्थ

घाति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दावँ

घात के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चोट, आघात, प्रहार
  • ताक, अवसर, दाँव-पेंच. घानी 2. विश्वासघात. 3. तौर तरीका

घात के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी देव मन्दिर में जाकर अपने प्रपीड़क के लिए दुहाई देना; घात डालना-देवता को सम्बो- धित कर अपने शत्रु को दण्ड देने की प्रार्थना करना
  • खेप

घात के गढ़वाली अर्थ

घात्

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • हाय, अनिष्ट काम के लिये किया गया कार्य, शत्रु बदुआ, किसी के नाश के लिये किया गया देवी देवताओं का आह्वाहन
  • देवता या देव मन्दिर में जाकर शत्रु के अनिष्ठ के लिये मनौती करना

  • फेरा
  • चार फेरे पानी और दो फेरे घास काट कर लाने के

Noun, Feminine

  • curse to harm, calamity, invoking the deities for harming or damaging the enemy.

    उदाहरण
    . घात ख्यूण, घात कूटणू


  • round.

घात के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • प्रहार, चोट

घात के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी कार्य को सिद्ध करने के लिये उपयुक्त अवसर, नाश, प्रहार, चोट, वध, छल

घात के ब्रज अर्थ

घातु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आघात , चोट , प्रहार

    उदाहरण
    . हतं नाहक ही जिय घात कियो ।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अवसर , सुयोग ; दाँवपेच , छल

घात के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • चोट, धक्का; बध, हत्या; हानि, बुराई; ताक, दाव; (गणित में) गुणनफल; चुपके से दूसरे की वस्तु लेने की चेष्टा

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा