घाट

घाट के अर्थ :

घाट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पाट, नदी का पाट जहाँ लोग नहाते धाते या नाव पर चढ़ते है, पहाड़ी का स्थान, दिशा, तलवार की धार, बुराई छल कपट कम थोड़ा हीनता

घाट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wharf, quay
  • berth
  • ferry, bank

घाट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी, सरोवर या और किसी जलाशय का वह स्थान जहाँ लोग पानी भरते या नहाते धोते हैं , नदी, झील आदि का वह किनारा जिसपर पानी तक उतरने के लिये सीढ़ियाँ आदि बनी हों
  • नदी या जलाशय के किनारे का वह स्थान जहाँ धोबी कपड़े धोते हैं , जैसे,—धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का
  • नदी या जलाशय के किनारे का वह स्थान जहाँ नाव पर चढ़कर या पानी में हलकर लोग पार उतरते हैं
  • तंग पहाड़ी रास्ता , चढ़ाव उतार का पहाड़ी मार्ग

    उदाहरण
    . घाट छोड़ि कस औघट रेंगहू कैसे लगिहहु पारा हो । . है आगे परबत की बाटैं । विषम पहार अगम सुठि घाटैं ।

  • पहाड़ , पर्वत
  • ओर , तरफ , दिशा
  • रंगढंग , चालढाल , डौल , ढब , चौर तरीका , भेद , मर्म

    उदाहरण
    . जो करनी अंतर बसै, निकसै मुँह की बाट । बोलत ही पहिचानिए, चोर साहु को घाट ।

  • तलवार की धार जिसमें उतार चढ़ाव होता है , तलवार की बाढ़ का ऊपरी भाग ९
  • अँगिया का गला
  • जौ की गिरी
  • मोठ और बाजरे की खिचड़ी

    उदाहरण
    . उस जाट की स्त्री ने गरम घाट उसके सामने रख दी ।

  • दुलहिन का लहँगा
  • ठाट बाट

    उदाहरण
    . प्राण गए तें रहै न कोऊ सकल देखतें घाट बिलाबै ।

  • गठन , आकृति , रूपरेखा

    उदाहरण
    . मृगनयणी मृगपति मुखी मृगमद तिलक निलाट । मृगरिपु कटि सुंदर वणी मारू अइहइ घाट ।

  • गरदन का पिछला भाग
  • नाव आदि पर चढ़ने या उतरने का स्थान
  • कलश, घट
  • चढ़ाव-उतार वाला पहाड़ी मार्ग

    उदाहरण
    . घाट पर गाड़ी चलाते समय हमेशा सावधान रहना चाहिए ।

  • तालाब, नदी आदि के तट के आस-पास का वह स्थान जहाँ सीढ़ियाँ आदि बनी होती हैं तथा जिस पर से होकर लोग जल तक पहुँचते हैं

    उदाहरण
    . लोग घाट पर स्नान कर रहे हैं ।

  • नदी या जलाशय के किनारे का वह स्थान जहाँ लोग पानी भरते, नहाते या नाव पर चढ़ते हैं

    उदाहरण
    . वह घाट पर बैठकर नाव की प्रतीक्षा कर रहा था ।

  • भूमि का बहुत ऊँचा, ऊबड़-खाबड़ और प्रायः पथरीला प्राकृतिक भाग
  • नदी, सरोवर या तालाब का वह किनारा जहाँ लोग पानी भरते, नहाते-धोते एवं नावों पर चढ़ते उतरते हैं
  • नदी, झील आदि का वह किनारा जहाँ पानी में उतरने के लिए सीढ़ियाँ बनी होती हैं
  • वह पहाड़ी मार्ग जिसमें उतार-चढ़ाव हो
  • जलाशय, नदी आदि के तट पर वह स्थान जहाँ लोग विशेष रूप से नहाते, धोते, जल भरते, नावों पर चढ़ते-उतरते, अथवा उन पर सामान आदि लादते-उतारते हों, मुहा०-घाट नहाना = किसी के मरने पर उदक क्रिया करना, (नाव का) घाट लगना = नाव का सवारियाँ चढ़ाने या उतारने, सामान लादने या उतारने के लिए घाट पर पहुँचना या किनारे पर लगना, (लोगों का) घाट लगना = नाव द्वारा नदी पार जाने के इच्छुक व्यक्तियों का घाट पर इकट्ठा होना
  • तालाब, नदी आदि के तट के आस-पास का वह स्थान जहाँ सीढ़ियाँ आदि बनी होती हैं तथा जिस पर से होकर लोग जल तक पहुँचते हैं

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धोखा, छल, कपट

    उदाहरण
    . जान बंधु विरोध कीन्हों । घाट भई अब मोहि सों ।

  • खोटपन, बुराई, कुकर्म

हिंदी ; विशेषण

  • कम, थोड़ा

    उदाहरण
    . निसदिन तोलै पूर घाट अब सुपनेहु नाहीं ।

घाट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घाट से संबंधित मुहावरे

  • किसी घाट लगना

    कहीं ठिकाना पाना, कहीं आश्रय पाना

  • घाट घाट का पानी पीना

    चारों ओर देश-देशांतर में घूमकर अनुभव प्राप्त करना, अनेक स्थानों में या अनेक प्रकार के व्यापारों में रहकर जानकर होना

  • घाट धरना

    राह छेंकना, ज़बरदस्ती करने के लिए रास्ते में खड़े होना

  • घाट नहाना

    किसी के मरने पर उदक-क्रिया करना

घाट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी या तालाब के किनारे बना हुआ स्नान योग्य स्थान

घाट के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नाव आदि से उतरने का स्थान. 2. नदी, तालाब आदि में वह स्थान जहाँ लोग नहायें-धोयें

घाट के कुमाउँनी अर्थ

घा्ट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी पार करने का नौका का स्थल, नदी का किनारा, जैसे गंगा किनारे का घाट, धोबी घाट आदि 'क्वे समजो घाट क्वे समजो बाट' श्मशान घाट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाटा, हानि, नुकसान
  • व्यापार में हानि, टोटा अवसर, 'घाट एरौ'-समय आया है

घाट के गढ़वाली अर्थ

घाटु

विशेषण, पुल्लिंग

  • नदी का किनारा, शमशान भूमि; अतिरिक्त, अलावा, छोड़कर
  • अपनी शमशान भूमि को छोड़कर दूसरे ठिकाने पर कोई नही मरना चाहता

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि, नुकसान

Adjective, Masculine

  • bank of river, cremation ground; without, save, except.

    उदाहरण
    . अपणु घाट छोड़ी हैकि जगा पर क्ळी नि मन्न (मरण) चांदु-


Noun, Masculine

  • loss, deficit.

घाट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नदी का तट

घाट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नदी का वह स्थान जहाँ से पार किया जा सके, तालाबों, नदियों पर स्नान योग्य बनाये गये स्थान, जलाशय का तट, तंगपहाड़ी मार्ग, घाट घाट को पानी पीबो-भांति भांति के कुकर्म करना

घाट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • जलाशय, नदी आदि के तट पर वह स्थान, जहाँ लोग विशेष रूप से नहाते, धोते हैं

    उदाहरण
    . घिर रहे घाट और बाट सब घिर रहे ।

  • तंग पहाड़ी रास्ता ; पहाड़ ; ओर , तरफ ; दुलहन का लहँगा ; आकृति
  • धोखा , छल ; बुराई , कुकर्म

विशेषण

  • न्यून , थोड़ा

घाट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • तालाब, नदी आदि में स्नान करने, पानी भरने या कपड़ा धोने का स्थान; नाव से, जानवर से या पैदल नदी पार करने का स्थान; धोबी के कपड़ा धोने की जगह; तलवार आदि अस्त्रों की धार; पहाड़ी स्थानों का घुमावदार ऊंचा-नीचा रास्ता; यंत्र, बोतल आदि का गुना या लहर जो यंत्र य

घाट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नदीमे पार उतरबाक स्थान
  • पोखरिमे नहएबा-धोबाक स्थान

Noun

  • ford, ferry, landing place.
  • bathing place at a tank/reservior bank.

घाट के मालवी अर्थ

  • बंधेज का लुगड़ा, साड़ी, चूँदड़, ओढ़ना, ओढ़नी, जलाशय का बँधा हुआ किनारा, तट, तीर, पर्वत का तंग व दुर्गम मार्ग, दली हुई मक्का या बाजरी का छाछ में पका कर बनाया हुआ खाद्य।

अन्य भारतीय भाषाओं में घाट के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घाट - ਘਾਟ

गुजराती अर्थ :

घाट - ઘાટ

उर्दू अर्थ :

घाट - گھاٹ

कोंकणी अर्थ :

घाट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा