घाटा

घाटा के अर्थ :

घाटा के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दुर्गम स्थान, दूरस्थ प्रदेश, परदेश
  • हानि, क्षति
  • दूर के अनजाने रास्ते

Noun, Masculine

  • inaccessible place, a far off land.

    उदाहरण
    . दुरु का घाटा/ बाटा

  • loss, deficit, damages.

घाटा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • loss
  • deficit

घाटा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • घटी, हानि, नुकसान, जैसे,— इस, व्यवसाय में उन्हें बड़ा घाट आया, क्रि॰ प्र॰—आना, —पड़ना, —होना, —उठना, —देना, — सहना, —बैठना, —खाना

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़ा
  • घाटी

    उदाहरण
    . साद करे किम सुदुर है, पुलि पुलि थक्के पाँव । सयणे घाटा बउलिया बइरि जु हआ वाव ।

  • गरदन के पीछे का हिस्सा
  • नाव आदि से उतरने के लिये किनारे का स्थान

घाटा के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घाटा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि, घटी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • नुकसान, हानि

घाटा के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि

घाटा के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि

घाटा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हानि, घटी,

घाटा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • घटी, नुकसान, हानि; घटा, मेघ

घाटा के मैथिली अर्थ

घाटि

संज्ञा

  • हानि, डाँड़

Noun

  • loss, deficit.

अन्य भारतीय भाषाओं में घाटा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घाटा - ਘਾਟਾ

गुजराती अर्थ :

घट - ઘટ

नुकसान - નુકસાન

उर्दू अर्थ :

घाटा - گھاٹا

नुक़सान - نقصان

कोंकणी अर्थ :

तोटो

लुक्सान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा