घाटी

घाटी के अर्थ :

घाटी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a valley
  • mountain pass

घाटी के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पर्वतों के बीज की भूमि, पहाड़ों के बीच का मैदान, पर्वतों के बीच का सँकरा मार्ग, दर्रा

    उदाहरण
    . है आगे परबत की पाटी । विषम पहार अगम सुठि घाटी ।

  • पहाड़ की ढाल, चढ़ाव उतार का पहाड़ी मार्ग

    उदाहरण
    . चलूँ चलूँ सब कोइ कहैं पहुँचै बिरला कोय । एक कनक इक कामिनी, दुर्गम घाटी दोय ।

  • महसूली वस्तुओं को ले जाने का आज्ञापत्र, रास्ते का कर या महसूल चुकाने का स्वीकारपत्र
  • पहाड़ों से घिरी हुई समतल भूमि; दर्रा
  • दो नदियों के बीच का क्षेत्र, जैसे- नर्मदा घाटी

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले का पिछला भाग

हिंदी ; विशेषण

  • कम, न्यून

    उदाहरण
    . कंचन चाहि अधिक कए कएलह काचहुँ तह भेल घाटी ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • महाराष्ट्र में ऐसा व्यक्ति, जो पूर्वी समुद्र-तट अर्थात् मद्रास की ओर का रहनेवाला हो

घाटी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घाटी के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

घाटी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पहाड़ो के बीच की भूमि, पहाड़ का ढालु अस्थान

घाटी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दो पहाड़ों के बीच का तंग रास्ता, दर्श, गला, गले के अन्दर का भाग, टेंटुआ

घाटी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • पहाड़ का मार्ग , पहाड़ पर चढ़ने का संकुचित मार्ग

    उदाहरण
    . सोभा सुमेरु की संधि तटी किधों सोभति मान मवास की घाटी ।

घाटी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (घाट) पर्वतों के बीच का सँकरा रास्ता; पर्वतों के बीच की नीची भूमि, दर्रा, दामिन-ए-कोह

घाटी के मैथिली अर्थ

घाटि

संज्ञा

  • पर्वतक बीच समतल भूमि

  • हानि, डाँड़

Noun

  • valley, pass.

  • loss, deficit.

घाटी के मालवी अर्थ

  • उतार चढाव वाला स्थान, दो पर्वतों के बीच का तंग मार्ग, पहाड़ी का उतार चढ़ाव।

अन्य भारतीय भाषाओं में घाटी के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घाटी - ਘਾਟੀ

गुजराती अर्थ :

खीण - ખીણ

उर्दू अर्थ :

घाटी - گھاٹی

वादी - وادی

कोंकणी अर्थ :

घळ

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा