ghaav-pattaa meaning in hindi
घाव-पत्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
ओषधि कार्य में प्रयुक्त होने वाली एक प्रकार की लता
विशेष
. इसके पत्ते पान के आकार के, प्रायः एक बालिश्त लंबे और ८-१० अंगुल चौड़े होते हैं और नीचे की और कुछ सफेदी लिए होते हैं । यह घावों पर उनको सुखाने ओर फोड़ों पर उनको बहाने के लिये बाँधा जाता है । ऐसा प्रसिद्ध है कि यदि यह सीधा बाँधा जाय तो कच्चा फोड़ा पककर फूट जाता है; और यदि उलटा बाँधा जाय तो बहता हुआ फोड़ा सूख जाता है । मालवा में इसे 'ताँबेसर' कहते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा