घाव

घाव के अर्थ :

घाव के ब्रज अर्थ

  • घाव , चोट
  • आघात , प्रहार

घाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a wound
  • an injury
  • cut and erosion caused by an object on any part of the body

घाव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु से टकराने, गिरने, फिसलने आदि से देह पर होने वाला चिह्न या घाव, शरीर पर का वह स्थान जो कट या चिर गया हो , क्षत , जख्म , चोटा

    उदाहरण
    . माँ घाव पर मलहम लगा रही है ।

  • आघात , प्रहार

घाव के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घाव से संबंधित मुहावरे

घाव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जख्म, शरीर का वह स्थान जहाँ पर चोटलगी या कटा हो

घाव के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जख़्म

घाव के कन्नौजी अर्थ

घाउ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के किसी अंग पर किसी वस्तु का आघात लगने से होने वाला कटाव या पड़ने वाली दरार, क्षत, जख्म. 2. शरीर का वह अंग या अंश जो कटने-फटने, सड़ने-गलने आदि के कारण विकृत हो गया हो. 3. मानसिक आघात आदि के कारण होने वाली मन की दुःखपूर्ण स्थिति

घाव के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घाव, जख्म; घाव का निशान

Noun, Masculine

  • injury, wound; a blotch on the skin due to injury or sore.

घाव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • व्रण चोट या फोड़े आदि से शरीर का क्षत भाग, लकड़ी फलों आदि पर क्रमश: कुल्हाड़ी छुरी आदि का निशान

घाव के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • व्रण, जख्म, क्षत, शरीर पर का वह स्थान जो कट या चिर गया हो

घाव के मालवी अर्थ

विशेषण

  • शरीर में व्रण होना, गड्ढा होना,चोंट, क्षत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा