घड़

घड़ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घड़ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दल, समुह, सेना
  • दे॰ 'घटा'

    उदाहरण
    . आज धुरा दस ऊनम्यउ काली घड़ सखराँह । उवा धड़ देसी ओलँबा कर कर लाँबी बाँह ।

घड़ के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

घड़ के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घड़ा, मिट्टी की बनी गगरी, घट, मिट्टी का कलसा, पानी रखने का बर्तन

घड़ के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • घड़ने का कार्य, घड़ना, बनाना, निर्माण करना, केले केफलों का गुच्छा या घड़।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा