घई

घई के अर्थ :

घई के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गंभीर भँवर, पानी का चक्कर

    उदाहरण
    . आये सदा सुधारि गोसाई जन ते बिगरि गई है। थके बचन पैरत सनेह सरि परे मानो घोर घई है।

  • खंभे की जगह लगाई जाने न वाली चाँड़, थूनी, टेक
  • वह दरार जो जुलाहों के तुर में 11/2 अंगुल गहरी और इतनी ही चौड़ी और गज़ भर लंबी खुदी होती है
  • एक तरह का जंगली कंद, जिसे पहाड़ी जातियों के लोग खाते हैं

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसकी थाह न लग सके, अत्यंत गंभीर, बहुत गहरा, अथाह

    उदाहरण
    . प्रीति प्रतीत रीति शोभा सरि थाहत जहँ तहँ घई।

  • एक कुलनाम या सरनेम

घई के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चक्कर, अथाह

घई के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, स्त्रीलिंग

  • चूल्हे का वह स्थान जिसमें रखकर रोटी सेंकी जाती है. चूल्हे में एक तरफ आग जलती है, दूसरी तरफ तवे से निकली हुई रोटी खड़ी करके सेंकी जाती है
  • बहुत गहरा

घई के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गहरी भँवर,

घई के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • गंभीरता, गहराई; पानी का भँवर अथवा चक्कर, चकोह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा