घमका

घमका के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - घम

घमका के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • किसी चीज पर जोर से प्रहार करने पर होने वाला शब्द

  • सूर्य का ताप , धूप

घमका के हिंदी अर्थ

घम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह शब्द जो कोमल तल पर कड़ा आघात लगने से होता है

    उदाहरण
    . पीठ पर घम से मुक्का लगा।

  • धूप, घाम

    विशेष
    . समस्त शब्दों में ही इसके प्रयोग मिलते हैं, जैसे— घमघमा, घमछैयाँ आदि।

घमका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

घमका के अंगिका अर्थ

घम

विशेषण

  • कोमल वस्तु पर कड़ा आधात पड़ने का शब्द

घमका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिरने का शब्द

घमका के कन्नौजी अर्थ

घम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गिरने का शब्द

घमका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • कठोर धरातल पर गिरने या फूटने की आवाज

Noun, Masculine, Feminine

  • sound produced by falling something softer on some hard surface.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा