घमण्ड

घमण्ड के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

घमण्ड के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अभिमानी, अहंकारी

घमण्ड के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • conceit
  • vanity

घमण्ड के हिंदी अर्थ

घमंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, अभिमान, ग़ुरूर, अहंकार, गर्व, दर्प, दंभ

    उदाहरण
    . घमंड आदमी को ले डूबता है।

  • बल, वीरता, ज़ोर, भरोसा, सहारा, आसरा, जैसे—तुम किसके घमंड पर इतना कूदते हो ?

    उदाहरण
    . जासु घमंड बदति नहिं काहुहि कहा दूरावति मोसों।

  • शेख़ी

घमण्ड के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घमण्ड से संबंधित मुहावरे

घमण्ड के अंगिका अर्थ

घमंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहंकार, गर्व

घमण्ड के अवधी अर्थ

घमंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्व

घमण्ड के कन्नौजी अर्थ

घमंड, घमंडु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्व, अहंकार

घमण्ड के कुमाउँनी अर्थ

घमंड

विशेषण

  • अपने कौशल और बल का अभिमान, गर्व, अहंकार

घमण्ड के गढ़वाली अर्थ

घमंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अहंकार, बड़प्पन
  • शेख़ी

Noun, Masculine

  • pride, conceit, boastfulness

घमण्ड के ब्रज अर्थ

घमंड

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गर्व, अभिमान

घमण्ड के मगही अर्थ

घमंड

संज्ञा, विशेषण

  • अभिमान, गर्व

घमण्ड के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुमान, अभिमान

Noun, Masculine

  • concceit, arrogance, vanity.

घमंड के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा