घमसान

घमसान के अर्थ :

घमसान के मगही अर्थ

विशेषण

  • भयंकर, घनघोर (युद्ध)

घमसान के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भयंकर युद्ध , घोर रण , गहरी लड़ाई

    उदाहरण
    . हरि को आयुध अवशि धरैतौं ठानि घोर घमसान । . सान धरें फरमाल लिये घमसान करैं ।


विशेषण

  • जिसे देखने से भय या डर लगे

घमसान के कन्नौजी अर्थ

घमासान

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घोर युद्ध, भयानक मारकाट मचना या होना

घमसान के गढ़वाली अर्थ

घमसाण, घमस्याण, घिमस्याण, घिमसाण

विशेषण

  • भीड़

  • भीड़

  • भीड़

Adjective

  • crowd.

  • crowd.

  • crowd.

घमसान के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गोंड जाति का एक पूज्य देवता

घमसान के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • घमासान

घमसान के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भंयकर युद्ध, धक्कमधक्का पूर्ण भंयकर भीड़

घमसान के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घमासान , भयंकर या विकट युद्ध

    उदाहरण
    . जीति लई बसुधा सिगरी, घमसान घमंडके बीरनहू की ।

घमसान के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तुमुल, घोर (मुठभेर बाला युद्ध)|

Adjective

  • severe, fierce (combat).

घमसान के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा