घन

घन के अर्थ :

घन के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारी हथौड़ा;

    उदाहरण
    . लोहा घन से पिटाला।

Noun, Masculine

  • heavy hammer.

घन के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a hammer, sledge-hammer
  • cube
  • cloud

घन के हिंदी अर्थ

घण

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेघ , बादल

    उदाहरण
    . जब ही बरसइ घण घणउ तबही कहइ प्रियाव। . बरषा ऋतु आई हरि न मिले माई । गगन गरजिघन दइ दामिनी दिखाई ।

  • लोहारों का बड़ा हथौड़ा जिससे वे गरम लोहा पीटते हैं

    उदाहरण
    . चोट अनेक परै घन की सीर लोह बधै कछु पावक नाहीं ।

  • छह वर्गफल की ठोस आकृति
  • लोह (डिंगल)
  • किसी संख्या का तीसरा घात
  • मुख (डिंगल)
  • समूह , झुंड
  • कपूर

    उदाहरण
    . न जक धरत हरि हिय धरे नाजुक कमला बाल । भजत भार भयभीत ह्वै घन चंदन वन माल ।

  • घंटा , घड़ियाल
  • नृत्य का एक प्रकार
  • वह गुणनफल जो किसी अंक को उसी अंक से दो बार गुणा करने से लब्ध हो , जैसे,—३*३*३=२७ अर्थात् २७ तीन का घन है , —(गणित) ९
  • श्लेष्मा; कफ
  • बजाने का बड़ा घंटा
  • लंबाई ,चौड़ई और मोटाई (ऊँचाई या गहराई) तीनों का विस्तार

    उदाहरण
    . धन दृढ़ धन विस्तार पुनि घनजेहिं गढ़त लोहार । घन अंबुद घन सघन धन घनरुचि नंदकुमार ।

  • एक सुगंधित घास
  • ऐसी ठोस आकृति या वस्तु जिसकी लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई समान होती है

    उदाहरण
    . घन की छः वर्गाकार सतह होती है ।

  • अभ्रक , अवरक
  • किसी संख्या का तीसरा घात

    उदाहरण
    . पाँच घन में से दो घन घटाएँ ।

  • कफ , खँखार
  • ताल देने का एक बाजा

    उदाहरण
    . रतन घन बजाता है ।

  • नुत्य का एक भेद
  • बड़ा हथौड़ा

    उदाहरण
    . मजदूर घन से बड़े पत्थर पर वार कर रहा है।

  • धातु का, ढालकर बनाया हुआ बाजा जो प्राय: ताल देने के काम आता है , जैसे—झाँझ, मँजीरा, करताल इत्यादि
  • वह गुणनफल जो किसी अंक को उसी अंक से दो बार गुणा करने से आता है

    उदाहरण
    . दो का घन आठ होता है ।

  • वेदमंत्रों के पाठ की एक विधि
  • समय सूचित करने के लिए बजाया जाने वाला घंटा
  • त्वचा , छाल
  • पृथ्वी पर के जल से निकली हुई वह भाप जो घनी होकर आकाश में फैल जाती है और जिससे पानी बरसता है
  • शरीर

    उदाहरण
    . कंप छुट्यो घन स्वेद बढ्यो तनु रोम उठयों अँखियाँ भरि आई ।


विशेषण

  • घना , गझिन

    उदाहरण
    . दादुर मोर टवक्क घण बीजलड़ी तरवारि।

  • जिसके अणु परस्पर खूब मिले हों , गठा हुआ , ठोसा
  • दृढ़ , मजबूत , भारी
  • बहुत अधिक , प्रचुर , ज्यादा
  • शुभ , भाग्यशाली
  • विस्तुत
  • (कलन या गणित) लंबाई, चौड़ाई और मोटाई, तीनों के

घन के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घन के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

घन से संबंधित मुहावरे

  • घन का

    बहुत घना , जैसे,—घन के बाल, घन का जंगल

घन के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हथौड़ा, लुहार का एक गरम लोहा, पीटने का बड़ा हथौड़ा

घन के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • घना

संज्ञा

  • लुहार का घन

घन के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • घना
  • बादल 2. लुहार का बड़ा हथौड़ा

घन के कुमाउँनी अर्थ

घण

संज्ञा, पुल्लिंग

  • लोहे का बहुत बड़ा भारी हथौड़ा, घन

घन के गढ़वाली अर्थ

घऽण, घऽणो, घौण, घौणु, घणु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • भारी हथौड़ा

विशेषण

  • घना, पास सटी हुई वस्तुए जैसे पेड़-पौधे तथा यारी-दोस्ती
  • साहसी, हिम्मती, बहादुर
  • गहरी दोस्ती,

    उदाहरण
    . घणु बोण

  • घना जंगल

Noun, Masculine

  • a heavy hammer, mallet.

Adjective

  • courageous.
  • thick, dense, compact, close.

    उदाहरण
    . घणु दगडु

घन के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बड़ा हथौड़ा, बादल घनघोर में प्रयुक्त

घन के ब्रज अर्थ

घण

विशेषण

  • घना , ठोस , निबिड़

    उदाहरण
    . नखत से फूल रहे फूलन के पुंज घन ।

  • निरंतर ; अधिक

घन के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • लोहा पीटने का लुहारों का बड़ा हथौड़ा; बादल, मेघ; (अनु.) लोहे पर चोट पड़ने की आवाज; लंबाई, चौड़ाई, तथा मोटाई का विस्तार, वह गुणनफल जो किसी अंक का उसी अंक से दो बार गुणा करने पर प्राप्त हो, यथा 2x2x2=8 का घनफल

घन के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निविड़, तीव्र, गाढ़, जोरगर
  • ठोस, दृढ़

Noun

  • dense, intense, thick.
  • solid, compact.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा