घंट

घंट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - घंटा

घंट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घंटा, घड़ियाल
  • एक घंटे का समय

घंट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जलपात्र जो मृतक की क्रिया में पीपल के वृक्ष पर बाँधा जाता है

    उदाहरण
    . महाब्राह्मण ही घंट फोड़ने के अधिकारी हैं।

  • धातु का विशेषकर एक गोल बाजा जिस पर हथौड़े आदि से वार करने पर आवाज़ निकलती है, देखिए : 'घंटा'

    उदाहरण
    . घंट घंटि धुनि बरनि न जाहीं। सरौ करहिं पाइक फहराहीं।

  • घड़ा
  • शिव का एक नाम
  • एक प्रकार का व्यंजन, चटनी

घंट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घंट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • धातु की बनी हुई घंटी जिसके टकराने से टनर-टनर शब्द निकलता है, छोटी-छोटी घंटी
  • वह घड़ा जो मृतक क्रिया के संबंध में जो पीपल के वृक्ष में बाँधा जाता है

घंट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिंदुओं में किसी के मरने पर पेड़ पर बाँधा जाने वाला वह घड़ा जिसमें प्रतिदिन पानी भरते हैं

घंट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु का गोलाकार उल्टे कपनुमा एक बाजा जिसे मंदिरों में पूजा-अर्चना के समय बजाया जाता है
  • दिन-रात का चौबीसवाँ भाग अर्थात् साठ मिनट का समय

Noun, Masculine

  • a bell or gong sounded at the enterance of a temple or before the diety at the time prayer; an hour or a period of sixty minutes.

घंट के बघेली अर्थ

घन्ट

  • कुछ नहींं
  • पुरुष मूत्रांग

घंट के बुंदेली अर्थ

घँट

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मृतक की क्रिया में प्रयोग किया जाने वाला मिट्टी का घड़ा जो पीपल के वृक्ष पर टाँगा जाता है

घंट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घंटा

    उदाहरण
    . घंट बजाइ देव अन्हवायो; दल चंदन ले भेटत।

घंट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिट्टी का पात्र जो मृतक की आत्मा को जल पहुँचाने के लिए 10 दिनों तक पीपल के पेड़ में लटकाया जाता है

    उदाहरण
    . घंट पीपर पर टंगाला।

Noun, Masculine

  • small clay pitcher that is hung on a peepal tree for ten days for pacification of a dead person's soul.

घंट के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ताँबा, पीतल आदि का गोलाकार चिपटा बाजा जिसे लकड़ी की हथौड़ी से ठोककर बजाया जाता है, घड़ियाल
  • मृतक के श्राद्धकाल में पीपल में टाँगा गया जलपात्र
  • जानवरों के गले की घंटी
  • (घाँटना) कई भाजियों को मिलाकर बनी सब्ज़ी

घंट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह घड़ा जो मृतक की क्रिया में पीपल पर लटकाया जाता है
  • गला

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा