ghapchii meaning in bajjika

घपची

घपची के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घपची के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • दोनों हथेलियों की अँगुलियों को एक-दूसरे में फँसा कर आबद्ध करना

घपची के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी वस्तु को पकड़कर घेर रखने के लिए दोनों हाथों के पंजों की गठन, दोनों हाथों की मज़बूत पकड़

    उदाहरण
    . कितना ही उसने मुझको छुड़ाया झिड़क-झिड़क। पर मैं तो घपची बाँध के उसको चिमट गया ।

घपची से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा