gharadvaar meaning in hindi
घरद्वार के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- रहने का स्थान, ठौर, ठिकाना, जैसे,—बिना इनका घर द्वारा जाने हम इनके विषय में क्या कह सकते हैं
- गृहस्थी, घर का आयोजन, जैसे,—जब वह बाहर जाता है, तब उसे घर द्वार की कुछ भी सुध नहीं रहती
- निज की सारी संपत्ति, जैसे,—हम अपना घरद्वार बेचकार तुम्हारा रुपया चुका देंगे
घरद्वार के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघरद्वार के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- household effects
- home and hearth
घरद्वार के अंगिका अर्थ
घर-द्वार
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठिकाना, ठौर गृहस्थी
घरद्वार के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- घर-बार, मकान
Noun, Masculine
- a house, a dwelling place, a household, family.
घरद्वार के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा