घरी

घरी के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घरी के बघेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक घण्टा समय, चूल्हे का वह भाग जिसके किनारे रोटी सेंक रही हो

घरी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'घड़िया'

    उदाहरण
    . लागी घरी रहट कै सीचहिं अमृत बेल ।

  • तह, परत, लपेट

    उदाहरण
    . राखौं घरी बनाय, ह्वैं आवों नृपद्धार लौं । तब लीजो पट आय, जो चाहो दीजियो ।

  • समय, काल, घड़ी

    उदाहरण
    . धन्य है वह घरी जिसमें इस आनंद की लूट हुई । . मानहु मीचु घरी गनि लेई ।

घरी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • परत तह

घरी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़ी, समय का एक अंश

घरी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • इकट्ठा करना, एकत्र करना, तह बनाकर रखने की क्रिया, तह, लपेट. 2. बहुत पिटाई
  • घड़ी, समय बताने का यंत्र 2. 60 पल या 24 मिनट का कालमान
  • 60 पल या 24 मिनट का काल मान. 2 समय या घंटा बताने वाला यंत्र

घरी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • पल, क्षण, कुल देवता का पूजने का एक पर्व, घरइआ-पूजा होती है

घरी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रगड़ा, अंजन, घबराहट का शब्द

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रहँट में पानी उपर लाने वाले पात्र, साढे बाईस मिनिट के समय की इकाई, घरीक लगभग एक घड़ी का समय

घरी के ब्रज अर्थ

घरिय, घरिया

स्त्रीलिंग

  • घड़ी, पल

    उदाहरण
    . ऐरी तू घरिय घरी क्यों आवै ।


स्त्रीलिंग

  • रहँट में पानी निकालने के लिये लगे हुये घडे

    उदाहरण
    . रहँट की घरी जैसे औरॅग के उमराव ।


स्त्रीलिंग

  • तह , परत

    उदाहरण
    . ताही घर ते घरी पल लाज, घरी के घरी उघरी बतिया सुनि ।


विशेषण

  • खरी , असली , खालिस , विशुद्ध

घरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घटी, 24 मिनट का समय;

    उदाहरण
    . दू घरी में आ जइह।

  • चाँद का सोलहवाँ भाग, कला;

    उदाहरण
    . आज दूघरी अँजोरिया हिए।

  • संयोग;

    उदाहरण
    . आज मिले के घरी जुट गइल बिया।

  • अवसर;

    उदाहरण
    . अइसन घरी में उनकरा आवे के चाहीं।

  • समय;

    उदाहरण
    . एह घरी ऊ खात बाड़न।

Noun, Feminine

  • ghati, 24 minutes.
  • 16th part of moon as seen from the earth in its waxing and waning phases.
  • coincidence.
  • opportunity, chance.
  • time.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा