घट

घट के अर्थ :

घट के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • घड़ा, पानी आदि रखने का बरतन; पिंड, शरीर; ह्रास, घटने का भाव, घटती; (अनु. घट) तरल पदार्थ की घूट लेते समय गले से निकली आवाज

विशेषण

  • घटा हुआ, थोड़ा

घट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pitcher
  • the physical frame/body
  • nominal form of the verb घटना used as the first member of the compound घटबढ़ fluctuation, variation

घट के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह मिट्टी का कलश जिसकी स्थापना आश्विन के नवरात्र में की जाती है, घड़ा , जलपात्र , कलसा, एक प्रकार का घड़ा जिसका उपयोग वाद्य यंत्र के रूप में किया जाता है

    उदाहरण
    . घट के पास नौ दिन तक दिया जलाए रखना पड़ता है।

  • पिंड , शरीर

    उदाहरण
    . वा घट के सौ टूक दीजै नदीं बहाय । नेह भरेहू पै जिन्हें दौरि रुखाई जाय ।

  • मन , हृदय , जैसे,—अंतरयामी घट घट बासी
  • कुंभक प्राणायाम (को॰)
  • कुंभ राशि
  • एक तौल , २० द्रोण की तौल, तुला, तराजू
  • हाथी का कुंभ
  • किनारा ९
  • नौ प्रकार के द्रव्यों में एक जिसे तुला भी कहते हैं , वि॰ दे॰ 'तुलापरीक्षा'
  • तुला राशि
  • देह, शरीर

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मेघ, बादल, घटा

    उदाहरण
    . सहनाइ नफेरिय नेक बजं । सु मनों घट भद्दव मास गजं ।


हिंदी ; विशेषण

  • घटा हुआ , कम , थोड़ा , छोटा , मध्यम

    विशेष
    . इस शब्द का प्रयोग 'बढ़' के साथ ही अधिकतर होता है । अकेले इसका क्रियावत् प्रयोग 'घटकर' ही होता है । जैसे,—वह कपड़ा इससे कुछ घटकर है ।

    उदाहरण
    . घट बढ़ रकम बनाई कै सिसुता करी तगीर ।

घट के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घट से संबंधित मुहावरे

  • घट में बसना

    हृदय में स्थापित होना, मन में बसना, ध्यान पर चढ़ा रहना

घट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देह, पिंड, मिट्टी का पात्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमना, कमी, घटना

घट के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर, देह; "जब लौं घट में प्रान" इसी कविता खंड में प्रयुक्त; स्थान (“घट-घट व्यापी राम")

घट के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कमी
  • घड़ा. 2. पिंड, देह

घट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चक्की, पनचक्की, आटा पीसने की पानी की मोटी धार से चलने वाली चक्की

क्रिया-विशेषण

  • गणित की एक प्रक्रिया, घटना, न्यून होना

घट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आटा पीसने की पनचक्की, घराट

Noun, Masculine

  • water-mill.

घट के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • कम

संस्कृत ; संज्ञा

  • शरीर, देह

घट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घड़ा, कलसा

    उदाहरण
    . हीं अलि आज बड़े तरके भरिकै घट गोरस कों पग धारो।

  • शरीर

    उदाहरण
    . यह चिंता चित में बढ़ी, चित मोहित घट कीन ।

  • हृदय

    उदाहरण
    . घट की सटकी लाज सब, गोधन सँग लखि लाल ।

  • घाट

    उदाहरण
    . चंचल भौंह तब पहिचानी, चलनहार वे औघट घट को।


अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • कम होना, न्यून होना

    उदाहरण
    . चोर न लेत घटत नहिं कबहूँ, आवत गाई काम ।

घट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • घैल, कलश

Noun

  • pitcher.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा