ghaT meaning in maithili
घट के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- घैल, कलश
Noun
- pitcher.
घट के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a pitcher
- the physical frame/body
- nominal form of the verb घटना used as the first member of the compound घटबढ़ fluctuation, variation
घट के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह मिट्टी का कलश जिसकी स्थापना आश्विन के नवरात्र में की जाती है, घड़ा , जलपात्र , कलसा, एक प्रकार का घड़ा जिसका उपयोग वाद्य यंत्र के रूप में किया जाता है
उदाहरण
. घट के पास नौ दिन तक दिया जलाए रखना पड़ता है। -
पिंड , शरीर
उदाहरण
. वा घट के सौ टूक दीजै नदीं बहाय । नेह भरेहू पै जिन्हें दौरि रुखाई जाय । - मन , हृदय , जैसे,—अंतरयामी घट घट बासी
- कुंभक प्राणायाम (को॰)
- कुंभ राशि
- एक तौल , २० द्रोण की तौल, तुला, तराजू
- हाथी का कुंभ
- किनारा ९
- नौ प्रकार के द्रव्यों में एक जिसे तुला भी कहते हैं , वि॰ दे॰ 'तुलापरीक्षा'
- तुला राशि
- देह, शरीर
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
मेघ, बादल, घटा
उदाहरण
. सहनाइ नफेरिय नेक बजं । सु मनों घट भद्दव मास गजं ।
हिंदी ; विशेषण
-
घटा हुआ , कम , थोड़ा , छोटा , मध्यम
विशेष
. इस शब्द का प्रयोग 'बढ़' के साथ ही अधिकतर होता है । अकेले इसका क्रियावत् प्रयोग 'घटकर' ही होता है । जैसे,—वह कपड़ा इससे कुछ घटकर है ।उदाहरण
. घट बढ़ रकम बनाई कै सिसुता करी तगीर ।
घट के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघट के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघट से संबंधित मुहावरे
घट के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- देह, पिंड, मिट्टी का पात्र
संज्ञा, पुल्लिंग
- कमना, कमी, घटना
घट के अवधी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर, देह; "जब लौं घट में प्रान" इसी कविता खंड में प्रयुक्त; स्थान (“घट-घट व्यापी राम")
घट के कन्नौजी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- घड़ा. 2. पिंड, देह
- कमी
घट के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- चक्की, पनचक्की, आटा पीसने की पानी की मोटी धार से चलने वाली चक्की
क्रिया-विशेषण
- गणित की एक प्रक्रिया, घटना, न्यून होना
घट के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- आटा पीसने की पनचक्की, घराट
Noun, Masculine
- water-mill.
घट के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कम
घट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
घड़ा, कलसा
उदाहरण
. हीं अलि आज बड़े तरके भरिकै घट गोरस कों पग धारो। -
शरीर
उदाहरण
. यह चिंता चित में बढ़ी, चित मोहित घट कीन । -
हृदय
उदाहरण
. घट की सटकी लाज सब, गोधन सँग लखि लाल । -
घाट
उदाहरण
. चंचल भौंह तब पहिचानी, चलनहार वे औघट घट को।
अकर्मक क्रिया, अकर्मक
-
कम होना, न्यून होना
उदाहरण
. चोर न लेत घटत नहिं कबहूँ, आवत गाई काम ।
घट के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- घड़ा, पानी आदि रखने का बरतन; पिंड, शरीर; ह्रास, घटने का भाव, घटती; (अनु. घट) तरल पदार्थ की घूट लेते समय गले से निकली आवाज
घट के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा