ghaTaaTop meaning in magahi
घटाटोप के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- बादलों का घना जमाव, आकाश पर बादलों के सघन होकर छा जाने की हालत
घटाटोप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- gathering of dense clouds in the sky
- a covering used for carriage etc
घटाटोप के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बादलों की घटा जो चारों ओर से घेरे हों
- गाड़ी या बहली को ढक लेनेवाला ओहार, पालकी या पीनस का ओहार, किसी वस्तु को पुर्णतः ढक लेनेवाला कपड़ा
-
बादलों की भाँति चारों ओर से गेर लेनेवाला दल वा समूह
उदाहरण
. घटाटोप करि चहुँ दिसि घेरी । मुखहि निसान बजावहिं बेरी । - आडंबर
घटाटोप के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघटाटोप के कन्नौजी अर्थ
- घोर अंधकार
घटाटोप के गढ़वाली अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- निद्रावस्था, गहरी नींद घुप्प अंधेरा, बादलों से पूरी तरह ढका हुआ (आसमान)
Adjective, Masculine
- a sound sleep; pitch-dark, sky covered with clouds.
घटाटोप के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पर्दा आच्छान, मेघों की घटा का चारों ओर से घिर आना
घटाटोप के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- घने बादलों की छाई हुई घटा, जिसके कारण बहुत अँधेरा हो जाता है , २ पालकी आदि को चारों ओर से ढकने वाला परदा; आडंबर
घटाटोप के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- मेघाडम्बर
- आडम्बर, देखएबाक हेतु क्रिया/वस्तुक अत्यधिक विस्तार
Noun
- overspread with clouds.
- pomp and show.
घटाटोप के मालवी अर्थ
- बादलों के उमड़ने से हुई छाया या अंधेरा, आकाश में छाई हुई बादलों की घटा, घनघोर घटा टोप।
घटाटोप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा