घटाटोप

घटाटोप के अर्थ :

घटाटोप के मालवी अर्थ

  • बादलों के उमड़ने से हुई छाया या अंधेरा, आकाश में छाई हुई बादलों की घटा, घनघोर घटा टोप।

घटाटोप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • gathering of dense clouds in the sky
  • a covering used for carriage etc

घटाटोप के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बादलों की घटा जो चारों ओर से घेरे हों
  • गाड़ी या बहली को ढक लेनेवाला ओहार, पालकी या पीनस का ओहार, किसी वस्तु को पुर्णतः ढक लेनेवाला कपड़ा
  • बादलों की भाँति चारों ओर से गेर लेनेवाला दल वा समूह

    उदाहरण
    . घटाटोप करि चहुँ दिसि घेरी । मुखहि निसान बजावहिं बेरी ।

  • आडंबर

घटाटोप के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घटाटोप के कन्नौजी अर्थ

  • घोर अंधकार

घटाटोप के गढ़वाली अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • निद्रावस्था, गहरी नींद घुप्प अंधेरा, बादलों से पूरी तरह ढका हुआ (आसमान)

Adjective, Masculine

  • a sound sleep; pitch-dark, sky covered with clouds.

घटाटोप के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पर्दा आच्छान, मेघों की घटा का चारों ओर से घिर आना

घटाटोप के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • घने बादलों की छाई हुई घटा, जिसके कारण बहुत अँधेरा हो जाता है , २ पालकी आदि को चारों ओर से ढकने वाला परदा; आडंबर

घटाटोप के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • बादलों का घना जमाव, आकाश पर बादलों के सघन होकर छा जाने की हालत

घटाटोप के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मेघाडम्बर
  • आडम्बर, देखएबाक हेतु क्रिया/वस्तुक अत्यधिक विस्तार

Noun

  • overspread with clouds.
  • pomp and show.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा