घटिया

घटिया के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घटिया के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अपेक्षाकृत, खराब या कम मोल की, तुच्छ, सस्ती, निकृष्ट

घटिया के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • inferior, of low quality or standard
  • cheap
  • shoddy
  • hence घटियापन (nm)

घटिया के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जो अच्छे मोल का न हो, कम मोल का, खराब, सस्ता, 'बढ़िया' का उलटा
  • अधम, तुच्छ, नीचे, जैसे,—वह बड़ घटिया आदमी है

घटिया के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घटिया के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • खराब, निकृष्ट

घटिया के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • निम्नस्तर की, तुच्छ

Adjective

  • cheap, inferiour, of poor quality.

घटिया के बज्जिका अर्थ

विशेषण

  • निम्न कोटि का

घटिया के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अन्य की तुलना में हीन या खराब ; नीच , अधम ; दोषयुक्त

घटिया के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'घटिहा'

अन्य भारतीय भाषाओं में घटिया के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

घटिया - گھٹیا

पंजाबी अर्थ :

घटीआ - ਘਟੀਆ

गुजराती अर्थ :

हलकुं - હલકું

कोंकणी अर्थ :

हलक्या दर्जाचो

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा