घटका

घटका के अर्थ :

घटका के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • घड़ी, समय सूचक-यंत्र

पुल्लिंग

  • कंठावरोध , हिचकी

घटका के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मरने के पहले की वह अवस्था जिसमें साँप रुक रुककर घरघराहट के साथ निकलती है, कफ छेंकने की अवस्था, घर्रा, क्रि॰ प्र॰—घटका लगना = मरते समय कफ छेंकना

घटका के अवधी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्राण निकलने के समय की स्थिति

घटका के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • श्राद्धकर्म के अवसर पर शवदाह के बाद पीपल के पेड़ में लटकाया जाने वाला घड़ा जिसमें दस दिनों तक विधिवत जल डालते हैं, दे. 'घट'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा