घटना

घटना के अर्थ :

घटना के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; अकर्मक क्रिया

  • उपस्थित होना, वाकै होना, होना, जैसे,—वहाँ ऐसी घटना घटी कि सब लोग आश्चर्य में आ गए
  • लगना, सटीक बैठना, आरोप होना, मेल में होना, मेल मिल जाना, जैसे,—यह कहावत उनपर ठीक घटती है

    उदाहरण
    . अब तो तात दुरावौ तोहीं । दारुण दोष भटइ अति मोहीं ।

  • उपयोग में आना, काम आना

    उदाहरण
    . लाभ कहा मानुष तन पाए । काम बचन मन सपनेहु कबहुँक घटत न काज पराए ।


हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • कम होना, छोटा होना, क्षीण होना, जैसे,—कूएँ का पानी घट रहा है

    उदाहरण
    . श्रवण घटहु पुनि दृग घटहु, घटौ सकल बल देह । इते गटे घटिहै कहा, जो न घटै हरि नेह ।


संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • बनाना, रचना
  • पूरा करना

    उदाहरण
    . सखा सोच त्यागहु बल मोरें । सब बिधि घटब काज मैं तोरें ।


संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कोई बाज जो हो जाय , वाकआ , हादसा , वारदात , जैसे,—यहाँ ऐसी बड़ी घटना कभी नहीं हुई थी

    उदाहरण
    . अघट घटना सुघट, विघटन, विकट भूमि पाताल जल गगन गंता—तुलसी (शब्द॰) ।

  • योजना
  • समूहीकरण
  • गजघटा , गजयूथ

घटना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घटना के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an incident, event
  • incidence, occurrence
  • phenomenon

घटना के कन्नौजी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • जो बात हो या घटित हो. 2. अचानक होने वाली बात, हादसा

घटना के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अप्रत्याशित या विलक्षण बात, कोई घटना

Noun, Feminine

  • an incident, happening, event.

घटना के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • कोई बात जो अकस्मात हो जाय ; कोई अद्भुत बात

घटना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • कोनो क्रियाक उपस्थिति
  • वैवाहिक कथावार्ता

Noun

  • happening,event.
  • marriage negotiation.

अन्य भारतीय भाषाओं में घटना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

घटणा - ਘਟਣਾ

गुजराती अर्थ :

घटवुं - ઘટવું

बनवुं - બનવું

ओछुं थवुं - ઓછું થવું

उर्दू अर्थ :

वुक़ूअ - وقوع

वाके़ होना - واقع ہونا

कोंकणी अर्थ :

घडप

कमी जावप

सोपप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा