ghaTtii meaning in malvi
घटती के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कमी, न्यूनता।
घटती के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- decline
- decrease
- descent
- diminution
घटती के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- उच्च स्तर से निम्न स्तर पर आने की स्थिति, कमी , कसर , न्यूनता , अवनति , 'बढ़ती' का उलटा
-
हीनता , अप्रतिष्ठा
उदाहरण
. गटती होई जाहि ते अपनी ताको कीजै त्याग ।
घटती के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघटती से संबंधित मुहावरे
घटती के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कमी. 2. अवनति
घटती के गढ़वाली अर्थ
घटति
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अवनति, कमी
Noun, Feminine
- down-fall, deficiency.
घटती के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- कमी, पंतन, अवनति
घटती के बुंदेली अर्थ
विशेषण, स्त्रीलिंग
- कमी, कम
घटती के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- अवनति, गिरती, उतार, कम होने का भाव
हिंदी ; संज्ञा
- गिरावट, अवनति, पतन; तौल में कम होने का भाव; जल की धारा आदि में गिरावट; कमी, हानि, घटी, दे. 'घटंती'
घटती के मैथिली अर्थ
- दे. कमी
घटती के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा