घेरघार

घेरघार के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

घेरघार के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • hemming in
  • encirclement

घेरघार के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चारों ओर से घेरने या छा जाने की क्रिया, जैसे, — बादलों की घेरघार देखने से जान पडता है कि पानी बरसेगा

    उदाहरण
    . सब ओर सन्नाटा इस पर बादलों की घेरघार, पसारने पर हाथ भी नहीं सूझता ।

  • चारों ओर का फैलाव, विस्तार
  • किसी कार्य के लिये किसी के पास बार बार उपस्थित होने का कार्य, किसी के पास जाकर बार बार अनुरोध या विनय करने का कार्य, खुशामद, विनती, जैसे, — बिना घेरघार किए आजकल जगह नहीं मिलती

घेरघार के अवधी अर्थ

  • बादलों का उमड़ना

घेरघार के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चारों ओर से घिरने या आच्छादित होने की अवस्था; घेरा, परिधि

Noun, Masculine

  • enclosure from all sides, encirclement.

घेरघार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घेरने का काम

घेरघार के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • घेरने की क्रिया

घेरघार के मगही अर्थ

संज्ञा

  • विस्तार, फैलाव, घेरने की क्रिया या भाव; विनय, विनती, सिफारिश, पैरवी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा