घिग्घी

घिग्घी के अर्थ :

घिग्घी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बोल बन्द होएब, बजबामे असमर्थता

Noun

  • speechlessness.

घिग्घी के हिंदी अर्थ

संज्ञा

  • भय के कारण बोलने में होने वाली रुकावट

    उदाहरण
    . लकड़बग्घे को सामने देखकर चौकीदार की घिग्घी बँध गई ।

  • लगातार रोने या किसी अन्य कारण से साँस में होनेवाली रुकावट

    उदाहरण
    . लगातार रोने के कारण घिग्घी बँध जाती है ।

घिग्घी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घिग्घी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • हिचकी रोते रोते सॉस लेने में रूकावट होना

घिग्घी के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गले के रूंध जाने की स्थिति

घिग्घी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • अधिक भय के कारण मुँह से बोल या साफ आवाज न निकलने की स्थिति. 2. रोते-रोते साँस का रुकने लगना

घिग्घी के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • लगातार रोने से साँस में होने वाली रुकाव

घिग्घी के मगही अर्थ

संज्ञा

  • कपस-कपस कर रोना; रोते समय साँस रुकने से गले में रुकावट; रूक-रूक कर बोलना; भय आदि के कारण बोलने में हकलाहट

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा