घी

घी के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

घी के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मक्खन को खौलाकर बनाया गया चिकना पदार्थ

घी के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • ghee

घी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दूध का चिकना सार जिसमें से जल का अंश तपाकर निकाल दिया गया हो , तपाया हुआ मक्खन , घृत

    उदाहरण
    . वह प्रतिदिन रोटी में घी लगाकर खाता है ।

  • सुख संपत्ति का भोग करना , बड़े सुख चैन से रहना , घी के दिए (दीप) भरना=(१) आनंद मंगल मनाना , उत्सव मनाना

    उदाहरण
    . आगत का स्वागत समुचित है, पर क्या आँसू लेकर ? प्रिय होते तो ले लेती उसको मैं घी गुड़ देकर ।

घी से संबंधित मुहावरे

घी के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घृत, तपया हुआ मक्खन

घी के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घृत, दूध, वसायुक्त सार

घी के ब्रज अर्थ

घीउ

पुल्लिंग

  • घी , तपाया हुआ मक्खन

    उदाहरण
    . चोरी माखन दूध घी, ढूंढ़त हठि गोपाल । के० ।

घी के मगही अर्थ

घीउ, घीऊ, घीउ खिचड़ी, घीऊ खिचड़ी, घीउ भात, घीऊ भात

संज्ञा

  • घी, धृत; गर्म कर जलाया हुआ, मक्खन

  • मुकाविला में हार जीत का फैसला न होना

  • मुकाविला में हार जीत का फैसला न होना

  • घी मिलाया भात

  • घी मिलाया भात

घी के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दूधसँ बहराएल स्नेहा

Noun

  • ghee, clarified butter.

घी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • घृत।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा