घिनौना

घिनौना के अर्थ :

घिनौना के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • घिनावना, घृणा उत्पन्न करने वाला, किसी व्यक्ति या वस्तु को देखने के बाद मन में होने वाली घिन

    उदाहरण
    . भ्रूण-हत्या एक घिनौना अपराध है। . जो सुनने में आनंद लाने के स्थान पर अत्यंत विरुद्ध और घिनौने वरंच कभी कभी भयावने भी प्रतीत होते हैं।

घिनौना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

घिनौना के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • abominable
  • loathsome
  • odious
  • nauseating
  • hence घिनौनापन (nm)

घिनौना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • धृणा उत्पन्न करने वाला

घिनौना के बुंदेली अर्थ

  • जिसे देखकर घिन लगे

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • घृणा उत्पन्न करने वाला, घृणित!

घिनौना के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • घृणित , जिसे देखने पर मन में घिन उत्पन्न होती हो

घिनौना के मगही अर्थ

विशेषण

  • दे. 'घिनावन'

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा