gho.Daa meaning in braj
घोड़ा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- अश्व , घोड़ा
घोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a horse
- hammer of a gun
घोड़ा के हिंदी अर्थ
घोड़ा
संज्ञा, पुल्लिंग
-
चार पैरों वाला एक प्रसिद्ध और बड़ा पशु , अश्व , वाजि , तुरंग
विशेष
. भाँडों के खेल तमाशे में अभिनेता शुरु शुरु में अपने काल्पनिक घोडे की हास्यपरक प्रशस्ति करते हुए अपना अपना परिचय देते हैं । इसी से इस अर्थ में यह मुहावरा बोलचाल में प्रचलित है । . इसके पैरों में पंजे नहीं होते, गोलाकार सुम (टाप) होते हैं । यह उसी जाति का पशु है, जिस जाति का गदहा है, पर गदहे से यह मजबूत, बडा और तेज होता है । इसके कान भी गदहे के कानों से छोटे और खडे होते हैं । इसकी गरदन पर लंबे लंबे बाल होते हैं और पूँछ नीचे से ऊपर तक बहुत लंबे बालों से ढकी होती है । टापो के ऊपर और घुटनों के नीचे एक प्रकार के घट्टे या गाँठे होती हैं । घोडे बहुत रंगों के होते हैं जिनमें से कुछ के नाम ये हैं— लाल, सुरंग, कुम्मैत, सब्जा, मुश्की, नुकरा, गर्रा, बादामी, चीनी, गुलदार, अबलक इत्यादि । बहुत प्राचीन काल से मनुष्य घोडे से सवारी का काम लेते आ रेह हैं, जिसका कारण उसकी मजबूती और तेज चाल है । पोइया, दुलकी, सरपट, कदम, रहवाल, लँगूरी आदि इसकी कई चालें प्रसिद्ध हैं । घोडे की बोली को हिनहिनाना कहते हैं । जिसमें घोडों की पहचान चाल, लक्षण आदि का वर्णन होता है; उस विद्या को शालिहोत्र कहते हैं । शालिहोत्र ग्रंथों में घोडों के कई प्रकार से कई भेद किए गए हैं । जैसे,—देशभेद से उत्तम, मध्यम, कनिष्ठ और नीच; जातिभेद से ब्राह्मण, क्षत्रीय, वैश्य और शूद्र, तथा गुणभेद से सात्विक, राजसी और तामसी । इनकी अवस्था का अनुमान इनके दाँतों से किया जाता है । इससे दाँतों की गिनती और रंग आदि के अनुसार भी घोडों के आठ भेद माने गए हैं—कालिका, हरिणी, शुक्ला, काचा, मक्षिका शंख, मुशलक और चलता । प्राचीन भारतवासियों को जिन जिन देशों के घोडों का ज्ञान था, उनके अनुसार उन्होंने, उत्तम, मध्यम आदि भेद किए हैं । जैसे,—ताजिक, तुषार और खुरासान के घोडों का उत्तम; गोजिकाण केकाण और प्रौढाहार के घोडों का मध्यम, गाँधार, साध्यवास और सिंधुद्वार के घोडों को कनिष्ठ कहा है । आजकल अरब, स्पेन, पलैइर्स, नारफाक आदि के घोडे बहुत अच्छी जाति हे गिने जाते हैं । नैपाल और बरमा के टाँगन भी प्रसिद्ध है । भारतवर्ष में कच्छ, काठिया- वाड और (पाकिस्तान में) सिंध के घोडे उत्तम गिने जाते हैं । शालिहोत्र में रंग, नाम और भँवरी आदि के अनुसार घोडे स्वामियों के लिये शुभ या अशुभ फल देनेवाले समझे जाते हैं । जैसे,—जिसके चारों पैर दोनों आँखें सफेद हों, कान और पूँछ छोटी हो, उसे चक्रवाक कहते हैं । यह बहुत प्रभुभक्त और मंगलदा यक समझा जाता है । इसी प्रकार मल्लिक, कल्याणपंचक, गजदंत, उष्ट्रदंत आदि बहुत से भेद किए गए हैं । गरदन पर अयाल के नीचे या पीठ पर जो भौरी (घूमे हुए रोएँ) होती है, उसे साँपिन कहते हैं । उसका मुँह यदि घोडे के मुँह की ओर हो, तो वह बहुत अशुभ मानी जाती है । भौंरियों के भी कई नाम हैं । जैसे,— भुजबल (जो अगले पैरों के उपर होती है ), छत्रभंग (जो पीठ या रीढ के पास होती है और बहुत अशुभ मानी जाती है), गंगापाट (तंग के नीचे) आदि । घोडों के शुभाशुभ लक्षण फारसवाले भी मानते हैं; इससे हिंदुस्तान में घोडे से संबंध रखनेवाले जो शब्द प्रचलित हैं, उनमें से बहुत से फारसी के भी हैं । जैसे,—स्याहतालू, गावकोहान आदि । -
घोडे़ के मुख के आकार का वह पेंच या खटका जिसके दबाने से बंदूक में रंजक लगती है और गोली चलती है
उदाहरण
. तोडा सुलगत चढे रहैं घोडा बंदूकन । - घोडे़ के मुख के आकार का टोटा जो भार सँभालने के लिये छज्जे के नीचे दीवार में लगाया जाता है , यह काठ का भी होता है और पत्थर का भी
- शतरंज का एक मोहरा जो ढाई घर चलता है
- कसरत के लिये लकड़ी का एक मोटा कुंदा जो चार पायों पर ठहरा होता है और जिसे लड़के दौड़कर लाँघते हैं
- कपडे़ आदि टाँगने की खूँटी
घोड़ा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएघोड़ा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएघोड़ा से संबंधित मुहावरे
घोड़ा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- अश्व, बंदूक में गोली चलाने का खटका, शतरंज का एक मोहर
घोड़ा के अवधी अर्थ
घोड़वना
संज्ञा, पुल्लिंग
- पशु विशेष
घोड़ा के कन्नौजी अर्थ
घोरा
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रसिद्ध चौपाया जो सवारी आदि के काम आता है, अश्व. 2. बन्दूक, तमंचे का खटका जिसे दबाने से वह दगता है. 3. शतरंज का एक मोहरा
घोड़ा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- भरतल बन्दूक की टोपी फोड़ने वाला उपकरण, घोटका
घोड़ा के मगही अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बिना सींग तथा बिना फटे खूर वाला और अयाल तथा पूँछवाला एक नर चौपाया जानवर जिसे सवारी करने, गाड़ी खींचने या सामान लादने के काम में लाया जाता है; बंदूक तमंचा आदि से गोली दागने का पेंच; शतरंज में ढाई घर आड़े तिरछे चलने वाला दोनों ओर दो-दो मोहरा; दीवाल आदि मे
घोड़ा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- अश्व
- बन्दूक आदिक गुरकिल्लो जे दबओला पर गोली छुटैत अछि
- सतरञ्जक एक पात्र जे अढ़ाए घर चलेन अछि
- घोड़ी
Noun
- horse.
- trigger. lock.
- knight in chess.
घोड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा